
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ट्रक ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। शनिवार को ट्रक ड्राइवर और मालिक द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें ट्रक के सामने 3से 4 युवकों द्वारा ट्रक को रोका गया और उसके साथ गुंडागर्दी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद बाणगंगा पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
ट्रक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गए। बता दें कि चारों आरोपी नशे में धुत थे, उन्होंने पहले ट्रक ड्राइवर को रोका और उससे ट्रक से अपने आपको कुचल देने की बात कही। जिस पर ट्रक ड्राइवर कई घंटों तक उससे बात करता रहा और ट्रक में तोड़फोड़ करने के बाद वह वहां से चले गए।
जानें पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि शनिवार को जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें ट्रक ड्राइवर गुरजीत सिंह राजस्थान ट्रक में माल भरकर पुणे ले जा रहा था। तभी अचानक ट्रक के सामने नशे में धुत चार व्यक्ति खड़े हो गए और चिल्लाते हुए कहने लगे कि ट्रक उन पर चढ़ा दो। गुरजीत ने ट्रक रोका, जिसके बाद चारों बदमाशों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। गुरजीत सिंह ने पहले एरोड्रम फिर बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
#इंदौर : ट्रक ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी, का #वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा #वायरल। #पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।@MPPoliceDeptt @comindore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Bzx1rWVlj9
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 20, 2023
बाणगंगा पुलिस द्वारा चारों आरोपी शैलेंद्र चौहान निवासी शक्तिनगर, सचिन ठाकुर, उत्तम निवासी अशोक नगर और राज मालाकार निवासी बापू मुरारी कॉलोनी को गिरफ्तार कर कई धाराओं में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
आरोपी ने बताई घटना के पीछे की वजह
घटना के बाद जब आरोपी शैलेंद्र को थाने लाया गया, तो आरोपी ने बताया कि उसका अपने भाई से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उन्होंने खूब शराब पी और वह लवकुश चौराहे के आगे एयरपोर्ट के लिए जो रोड जाती है, वहां पर कई घंटो तक बातचीत करते रहे। शराब अधिक पीने के बाद वह नशे में थे, जिस कारण से उन्होंने ट्रक ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी की।