
नई दिल्ली। फ्रांस में आयोजित हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज से सेलेब्स ने अपने लुक से सुर्खियां बटोरीं, वहीं बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी कान्स में अपना जलवा बिखेरा। हालांकि ऐश्वर्या राय हर बार की तरह इस बार भी अपने कान्स लुक से हर किसी पर भारी पड़ रही थीं। उनके अलावा बॉलीवुड से जुड़ी कई अन्य हस्तियां भी अपनी सादगी, चमकद मक, सोशल कॉज आदि को लेकर दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहीं।
नीली परी बनकर उतरीं एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय ने पहले दिन ब्लैक एंड गोल्डन 3डी एलिमेंट्स वाला गाउन पहना था तो वहीं दूसरे दिन एक्ट्रेस ने जलपरी जैसे आउटफिट के साथ उतरीं एक्ट्रेस ने अपने सेकंड अपीयरेंस में भी फाल्गुनी शेन पीकॉक का सिल्वर और ब्लू कलर का गाउन पहना था और मिनिमल जूलरी कैरी की थी।
ऐश्वर्याड्रेस की वजह से हुर्इं ट्रोल
प्रकृति नाम की एक प्रशंसक ने कहा कि बचपन से मैं देखती आ रही हूं कि अपने आकर्षक पहनावे को लेकर ऐश्वर्या अखबारों के पहले पन्ने पर छाई रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से कान्स में उनका लुक भद्दा नजर आ रहा है, जैसे वर्ष 2016 में वे परपल लिप में नजर आर्इं। वहीं पिछले वर्ष टिन फॉइल गाऊन में दिखीं। इस वर्ष भी उन्होंने जो गाऊन पहना, उसका कॉम्बिनेशन, मैचिंग और फिटिंग सही नहीं नजर आ रही थी। ऐश्वर्या की ड्रेस की डिजाइन फाल्गुनी एवं शेन पीकॉक ने तैयार की थी, बताया जाता है कि इसकी स्टाइल अक्षय त्यागी ने तैयार की है। इन आर्टिस्ट को भी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।
नैंसी त्यागी ने खुद के सिले कपड़े पहनकर रचा इतिहास
कान फिल्म फेस्टिवल में यूपी की लड़की नैंसी त्यागी ने कांस में डेब्यू कर अपने लुक से तहलका मचा दिया है। नैंसी त्यागी ने कान्स के रेड कार्पेट डेब्यू के लिए अपना गाउन खुद डिजाइन कर इतिहास रच दिया है। गुलाबी रंग के 20 किलो के फ्रिल गाउन में नैंसी त्यागी नजर आर्इं।
कियारा आडवाणीअंग्रेजी एक्सेंट को लेकर हुर्इं ट्रोल
बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी ने फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा। वे रेड सी फिल्म फाउंडेशन के गाला डिनर में शामिल हुर्इं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। अभिनेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद कियारा को उनके अंग्रेजी उच्चारण के लिए ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अभिनेत्री के फेक उच्चारण की ओर इशारा किया और इसे निराशाजनक कहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, विदेश जाते ही अंदर का अंग्रेज जाग जाता है। दूसरे यूजर ने लिखा, कियारा को आलिया और दीपिका से कुछ सीखना चाहिए, वह लोग कभी भी फेक एक्सेंट में नहीं बोलती हैं।
जागरुकता : फेस्टिवल में छार्इं विटिलिगो पीड़ित आस्था शाह
विटिलिगो से पीड़ित आस्था शाह एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जो इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैला रही हैं। उन्होंने फेस्टिवल में गर्व के साथ खुद को बयां किया। उन्होंने कहा, सालों तक, मैं अपने विटिलिगो के चलते सुंदर महसूस करने में परेशानी महसूस कर रही थी। आज, मैं कान्स में रेड कार्पेट पर अपने विटिलिगो के बावजूद चली।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दीप्ति साधवानी ने बटोरी सुर्खियां
तारक मेहता उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी आॅरेंज और यलो कलर के गाउन में अपने लुक से चर्चा में आने के बाद डिजाइनर निकिता टंडन की शानदार क्रिएशन में भी दिखीं। यह फ्रेंच रिवेरा में उनका तीसरा लुक था। दीप्ति साधवानी ने फेस्टिवल में आॅरेंज कलर की ड्रेस में शानदार शुरुआत की। चौथे दिन अपने लुक के लिए दीप्ति ने एक शानदार गाउन पहना।