जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल में दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही बस पलटी, 3 की मौत, 36 यात्री घायल

मप्र के शहडोल जिले में एक यात्री बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 36 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुआ है।

ये भी पढ़ें: रीवा : परीक्षा देकर घर लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पथखाई घाट पर पलटी बस

सिंहपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उईके ने बताया कि शहडोल से लगभग 35 किमी दूर पथखई घाट पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा से लखनऊ की ओर जा रही बस क्रमांक सीजी 09 जेएम 6758 अनियंत्रित होकर पलट गई। बस दुर्घटना में मुंगेली-छग की रहने वाली 12 वर्षीय महिमा कश्यप, उप्र के शाहजहांपुर के रहने वाले 26 वर्षीय नादिर खान की मौत हो गई। एक अन्य मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष है।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का तंज; बोले- कांग्रेस के ‘जीजाजी’ रॉबर्ट वाड्रा जमीन से नहीं, जमीनों से जुड़े नेता हैं, कमलनाथ पर बोला हमला

हादसे में 36 यात्री घायल

जानकारी के मुताबिक, भोरमदेव ट्रेवल्स की बस में 50 यात्री सवार थे। 36 यात्री हादसे में घायल हुए हैं। हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 26 घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज और 10 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में 8 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बस हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए हैं। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य भी मौके पर पहुंची और यात्रियों से बात की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button