राष्ट्रीय

VIDEO : महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में लगी भीषण आग; 11 लोग जिंदा जले, PM-CM ने जताया दुख

महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बस में आग लगने से 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 38 लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया। हादसा सुबह पांच से साढ़े पांच के आसपास नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर हुई, जिससे बस के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ और उसके अगले हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में बस धूं-धूंकर जल गई। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नासिक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित ट्वीट, BJP भड़की; महिला आयोग ने भेजा नोटिस

सीएम शिंदे ने जताया दुख, किया ये ऐलान

घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराने की बात भी कही है।

PM मोदी ने किया मदद का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त कर मुआवजे का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि नासिक में हुए बस हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button