क्रिकेटखेलताजा खबर

8 साल बाद चैंपियन ट्रॉफी की वापसी, भारत- पाक महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में

आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल : 8 टीमों के बीच खेले जाएंगे 15 मुकाबले

नई दिल्ली। आईसीसी ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। हाइब्रिड मॉडल में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा। 9 मार्च को टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल दुबई और दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले 2017 में चैंपियन ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली गई थी और फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

क्वालिफाई करने पर दुबई में फाइनल खेलेगा भारत

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर 3-3 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो लाहौर में ही 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है तो फाइनल दुबई में होगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व डे होंगे। भारत के 3 ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा।

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्या व्यवस्था ?

दो सेमीफाइनल 4 मार्च और 5 मार्च को होंगे। दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भी रिजर्व डे की व्यवस्था रहेगी। पहला सेमीफाइनल (अगर भारत उसमें पहुंचता है) यूएई में खेला जाएगा। अगर भारत क्वालिफाई नहीं करता है तो मैच पाकिस्तान में ही होगा। ऐसे ही फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारत खिताबी मुकाबले तक पहुंचता है तो इसे यूएई में कराया जाएगा।

2024-2027 तक लागू रहेगा हाइब्रिड मॉडल

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को बताया था कि भारत और पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थल) पर खेले जाएंगे। अब दोनों टीमें किसी भी आईसीसी टूनार्मेंट में एक-दूसरे के देश के दौरे पर नहीं जाएंगी और दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर मुकाबले खेले जाएंगे। यह नियम 2024-2027 तक लागू रहेगा।

दो ग्रुपों में बटी टीमें

  • ग्रुप-ए : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
  • ग्रुप-बी : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, द.अफ्रीका, इंग्लैंड

संबंधित खबरें...

Back to top button