ताजा खबरराष्ट्रीय

हरदोई के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 5 लोग; दो महिलाओं की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं अन्‍य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, घटना कछौना थाना क्षेत्र के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर हुई। रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इस दौरान स्टेशन से गुजरी रन थ्रू ट्रेन की चपेट में पांच यात्री आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से खैराबाद (सीतापुर) निवासी अनिता (43), औरंगाबाद थाना नैमिष निवासी रोशनी (35) की मौत हो गई और औरंगाबाद निवासी शकील और खैराबाद निवासी प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से लश्कर-ए-तैयबा का एक सदस्य गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से लश्कर-ए-तैयबा का एक सदस्य गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर। दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सेना से रिटायर्ड है, जिसकी पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है। यह आरोपी सीमा पर आतंकियों से हथियार लेने के मामले में शामिल था। दिल्ली पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन को जानकारी दे दी है।

गोंडा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, बेटी घायल

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सड़क हादसा हो गया। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि, हादसा सोमवार शाम हुआ जब जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के छजवा निवासी साजन अपनी बहन वर्षा (25), भांजे ऋषभ (दो) और भांजी प्रियांशी (चार) के साथ मोटरसाइकिल पर सेखुई गांव स्थित उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी रास्ते में बनगाई चौराहे के पास गोदी में अपने बेटे को लिये मोटरसाइकिल पर बैठी वर्षा अचानक मूर्छित होकर सड़क पर गिर गई। इस बीच गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को हिरासत में लिया।

नवी मुंबई की एक बिल्डिंग के 27वें फ्लोर पर लगी आग

मुंबई। महाराष्ट्र में नवी मुंबई के शिरावने एमआईडीसी (Shiravane MIDC) में एक बहुमंजिला इमारत के 27वें फ्लोर पर आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना से अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं आग लगने के कारण का पता भी नहीं लग पाया है। आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, बिल्डिंग में आग लगने के बाद आग की लपटें गोला बनकर ऊपर से नीचे गिर रही हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button