राष्ट्रीय

बहराइच से मैलानी जा रही ट्रेन में यात्री को गोली मारी, जीआरपी सिपाही हिरासत में

बहराइच उत्तर प्रदेश के बहराइच से मैलानी जा रही ट्रेन में एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, एक जीआरपी सिपाही पर यात्री को गोली मारने का आरोप है। हत्या के आरोपी सिपाही अमित को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

खून बहता देख ट्रेन में मची अफरा-तफरी

लखीमपुर बेलरायां और तिकुनिया के बीच सुबह करीब 11 बजे के आसपास ट्रेन में सवार यात्री मुन्ना लाला तिवारी निवासी चितिहा, थाना सिंगाही को जीआरपी सिपाही ने गोली मार दी। यात्री के शरीर से खून बहता देख ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद गंभीर हालत में घायल यात्री को तिकुनिया स्टेशन पर उतारकर निघासन सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई।

सीएचसी के डॉक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि तिकुनिया कोतवाली के दरोगा योगेश कुमार एक यात्री को अस्पताल लेकर आए थे। यात्री के पैर में घाव के निशान थे। अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट बाद ही यात्री की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

सिपाही का आरोप

सिपाही का आरोप है कि युवक उसकी सरकारी पिस्टल छिनने की कोशिश कर रहा था। तभी उसने युवक के पैर में गोली मार दी।

आरोपी को हिरासत में लिया

आरोपी जीआरपी के सिपाही अमित कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन अभी तक यात्री को गोली मारने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button