
पटना। बिहार में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) देर रात पटरी से उतर गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतरने की सूचना है जबकि दो जनरल बोगियां पलट गई हैं। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है। 100 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। इनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं।