
अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में दोनों एक-दूसरे के परिवार के साथ रहने का प्लान बनाते हैं। रणवीर, आलिया के परिवार के साथ और आलिया, रणवीर के परिवार के साथ रहती हैं। कैरेक्टर रानी बंगाली परिवार से है तो रॉकी पंजाबी फैमिली से। रणवीर ने ट्रेलर के डायलॉग में जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया है। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।