
एंटरटेनमेंट डेस्क। शादी के डेढ़ साल बाद ‘साथ निभाना साथिया’ फेम गोपी बहू के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। कुछ दिन पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंटाग्राम पर बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर को लकेर सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी देखते बन रही है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर किसी का बधाई का तांता लगा है। तस्वीरों में उनका खूबसूरत बंगाली अवतार नजर आ रहा है।
वाइट साड़ी और रेड ब्लॉउज में नजर आईं देवोलीना
देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग पोज में पांच फोटो शेयर किए हैं। इसमें वह वाइट साड़ी और रेड ब्लॉउज में बिल्कुल बंगाली बाला के अंदाज में नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने दिल के साथ नजर न लगने वाली इमोजी लगा रखी है। फैंस समेत राखी सावंत से लेकर एक्टर नाजिम ने उन्हें बधाई दी है।
बता दें, कुछ दिन पहले देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति शहनवाज शेख, परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पंचामृत अनुष्ठान की कई तस्वीरें शेयर कीं। इसमें वो एक बेबी आउटफिट और ग्रीन कलर की साड़ी पहने हुए नजर आई थीं। अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘अब आप पूछना बंद कर सकते हैं।’ दिसंबर 2022 में देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज के साथ शादी रचाई थी।
देवोलीना भट्टाचार्जी की पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया
देवोलीना की पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”नजर न लगे किसी की।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,”महादेव आपको और आपके होने वाले बच्चे को खुश और सुरक्षित रखें।”