ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को भीड़ ने पीटा, लोडिंग वाहन को रोकने पर हुआ विवाद; देखें VIDEO

मुरैना में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल के साथ बीच रोड पर मारपीट का मामला सामने आया है। सवारियों से भरी एक मिनी लोडिंग वाहन को यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक ने रोका, तो वाहन में सवार लोगों ने विरोध करते हुए पहले छीनाझपटी की, फिर जमकर मारपीट कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गाड़ी नहीं रोकी तो गेट पर लटके हेड कांस्टेबल

जानकारी के मुताबिक, प्रधान आरक्षक ने सवारियों से भरी मिनी लोडिंग वाहन को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर गाड़ी को भगाकर ले गया। ऐसे में प्रधान आरक्षक गेट पर लटक गया, तो मिनी लोडिंग का ड्राइवर बैरियर चौराहा से लेकर जौरा रोड पर सोलंकी पेट्रोल पंप तक प्रधान आरक्षक को लेकर चला गया।

इस बीच प्रधान आरक्षक ने गाड़ी को रोकने के लिए ड्राइवर के सिर में डंडा मार दिया। जिससे ड्राइवर घायल हो गया। इसके बाद मिनी लोडिंग में सवार यात्रियों और वहां मौजूद युवकों ने यातायात प्रधान आरक्षक राकेश कुमार के साथ पहले छीनाझपटी की, फिर मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने दो युवक को किया गिरफ्तार

मारपीट की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी अखिल नागर पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। बता दें कि प्रधान आरक्षक को पीटते हुए लोगों की भीड़ का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया। वहीं तत्काल पुलिस ने बागचीनी थाना क्षेत्र के घुर्रा गांव के दो युवक कदीर खान व फैजान खान को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसे सिविल लाइन थाने को सौंपा दिया। आरोपियों पर एफआईआर की जा रही है। वीडियो में प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले लोगों की पहचान व धरपकड़ में पुलिस जुट गई है।

ये भीे पढ़ें: इंदौर : पुलिस हिरासत में लूट के आरोपी की मौत, 5 पुलिसकर्मी निलंबित, परिजनों ने की हाईवे जाम करने की कोशिश

लोडिंग ने बाइक सवार को मारी टक्कर

घायल हुए प्रधान आरक्षक का कहना है, कि सवारियों से भरी मिनी लोडिंग को रोकने के लिए वह ड्राइवर साइड की खिड़की पर लटक गया तो ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने के बजाय उसे एक किलोमीटर तक लटककार ले गया। रास्ते में एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, इसके लिए पेट्रोल पंप के पास मौजूद लोगों ने गाड़ी को रुकवाया।

ये भी पढ़ें: इटारसी में करणी सेना के नगर मंत्री की हत्या… सरेआम गोदा चाकू, कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button