
करवाचौथ की शॉपिंग ऊपर से वीकेंड होने की वजह से शहर के प्रमुख इलाकों में भारी जाम की स्थिति निर्मित हो गई। गोरखपुर बाजार, शास्त्री ब्रिज, कटंगा क्रॉसिंग, मदनमहल, लॉर्डगंज, कमानिया आदि क्षेत्रों में भारी जनसैलाब उमड़ा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चौपट हो गई। पिछले कुछ समय से सरकार ने कोरोना गाडलाइंस के तहत त्योहारों में थोड़ी ज्यादा छूट दी, जिससे बाजार तो गुलजार हो गए हैं पर ट्रैफिक व्यवस्था बहुत प्रभावित हुई है।
शुरू हो गई है दीवाली की शॉपिंग
4 नवंबर को दीपावली महापर्व है और करवा चौथ के साथ-साथ अब दीपावली की शॉपिंग भी शुरू हो गई है। यही कारण है कि शहर में अब भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं वीकेंड्स पर यह भीड़ कई गुना बढ़ जाती है।
करवाचौथ की शॉपिंग और वीकेंड ने जबलपुर किया जाम, शास्त्री ब्रिज से लेकर कई इलाकों में फंसे वाहन#JabalpurNews #KarwaChauth #TrafficJam pic.twitter.com/zRxv1uqiMI
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 23, 2021

टू-व्हीलर्स से भी लग रहा जाम
यूं तो लार्डगंज, कमानिया, फुहारा जैसे क्षेत्रों में पुलिस ने फोर व्हीलर्स प्रतिबंधित किए हैं परंतु टू-व्हीलर्स की वजह से भी जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे इलाकों में केवल पैदल आवागमन की ही अनुमति होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : करवा चौथ: अगर पहली बार करने जा रही हैं निर्जला व्रत, तो जान लें ये जरूरी बातें
रिक्शा-ऑटो बने सिरदर्द
शहर के ज्यादातर इलाकों में रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालक ट्रैफिक व्यवस्था में सबसे बड़े बाधक बनते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर ऑटो चालक सवारी बैठाने के चक्कर में कहीं भी वाहन खड़ा कर देते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है।

दुकानें सड़कों पर आ गईं
फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचने वाले भी ट्रैफिक व्यवस्था में बाधक बन रहे हैं, लॉर्डगंज थाने के सामने कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आया। जब एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर सामान बेच रही एक महिला को उठने के लिए कहा तो वह लड़ने पर उतारू हो गई।
ये भी पढ़ें : महाकौशल शिक्षा प्रसार समिति को उठाना होगा भातखंडे को बचाने का बीड़ा
इस ट्रैफिक से कोरोना का खतरा भी
डॉक्टर्स के मुताबिक भले ही कोरोना के मामले शहर में ना के बराबर हैं पर ऐसी भीड़ से संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है। इसके साथ-साथ वायरल फीवर और श्वास संबंधी रोगों में इजाफा हो सकता है।
जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें