ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में महाजाम : घंटों तक फंसे रहे हजारों वाहन; PM मोदी के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट पर

भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में BJP के कई दिग्गजों का आना-जाना लगा हुआ है। इस कड़ी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में PM मोदी का रोड शो होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की वजह से कैंसिल हो गया है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड में है। कई इलाकों में रेड जोन घोषित किया गया है। वहीं दूसरी तरह पुलिस की रिहर्सल के चलते पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। इस महाजाम में घंटों तक हजारों वाहन फंसे रहे।

लोगों को परेशानियों का करना पड़ा सामना

पीएम मोदी की सुरक्ष के लिहाजे से सोमवार सुबह से ही पुलिस की रिहर्सल चल रही है। इससे जाम लगना शुरू हो गया। कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ये स्थिति राजधानी के प्रमुख चौराहे और सड़कों पर नजर आई। जहां बाइक तो दूर पैदल भी चलने में लोगों को परेशानी हुई। अधिकांश लोगों का बहुमूल्य समय ट्रैफिक जाम से निकलने में समाप्त हो गया। कुछ जगह तो ये स्थिति बनी रही की राहगीर घंटों तक जाम में फंसे रहे।

क्यों कैंसिल हुआ रोड शो

मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। इससे पहले भी एक बार प्रधानमंत्री के रोड शो की परमिशन PMO की ओर से नहीं मिली थी। हालांकि, बाद में BJP के संगठन के अनुरोध पर रोड शो के लिए राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक की परमिशन दे दी गई थी।

भोपाल में अब पीएम के दो कार्यक्रम

  • पहला : दो वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।
  • दूसरा : मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा।

ये भी पढ़ें: PM मोदी का MP दौरा : भोपाल में होने वाला रोड शो कैंसिल, मौसम खराब होने की वजह से लिया गया फैसला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button