भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में ट्रैफिक डायवर्ट: गणेश मंदिर से मानसरोवर तिराहे और जिंसी से सुभाष नगर फाटक तक यातायात रहेगा डायवर्ट

राजधानी भोपाल में मेट्रो और फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते कई मार्गों का ट्रैफिक बंद किया गया है। गणेश मंदिर से मानसरोवर तिराहे तक फ्लाईओवर और जिंसी से सुभाष नगर तक मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते रास्ता डायवर्ट किया है। गणेश मंदिर से मानसरोवर तक शनिवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 23 फरवरी तक, वहीं जिंसी से सुभाष नगर तक 20 फरवरी तक पूरे समय रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान यातयात पुलिस ने दूसरा रास्ता उपयोग करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: इंदौर के आवेश बने आइपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, लखनऊ टीम ने इतने में खरीदा

फ्लाई ओवर निर्माण 12 से 23 फरवरी तक

  • गणेश मंदिर तिराहे से मानसरोवर तिराहा की ओर यातायात बंद रहेगा।
  • होशंगाबाद रोड से आने वाला यातायात वीर सावरकर फ्लाईओवर के तीसरे लेग से 10 नंबर चौराहे की तरफ डायवर्ट रहेगा।
  • भोपाल शहर में रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर आने वाले यातायात को रानी कमलापति स्टेशन तक जाने की छूट रहेगी। उसके आगे सड़क बंद रहेगी।
  • मानसरोवर तिराहे से वीर सावरकर सेतु जाने के लिए 7 नंबर चौराहे से अरेरा कॉलोनी के सेक्टर ई-1 एवं ई-2 के मध्य से होकर नर्मदा ट्रामा रोड पर या गणेश मंदिर के पीछे वाले मार्ग से होकर वीर सावरकर सेतु जाना होगा।
  • बोर्ड ऑफिस चौराहे से होशंगाबाद रोड जाने के लिए चेतक ब्रिज होकर आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे।

मेट्रो निर्माण 12 से 20 फरवरी तक

  • जिंसी चौराहे से सुभाष नगर रेलवे अंडर ब्रिज की तरफ जाने वाला वाला मार्ग बंद रहेगा।
  • लिली टॉकीज, भारत टॉकीज और जिंसी धर्मकांटा से सुभाष नगर अंडरब्रिज और एमपी नगर आने वाले सभी वाहन बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फ्लाईओवर से होकर जाएंगे।
  • एमपी नगर, मैदा मिल से जिंसी, लिली टॉकीज, भारत टॉकीज आने वाले सभी वाहन सुभाष ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, पुल बोगदा से होकर जाएंगे। इससे ही होकर वाहन चालक वापस भी जा सकेंगे।

हेल्प लाइन नंबर जारी

यातायात पुलिस ने ट्रैफिक में किसी तरह की असुविधा होने पर पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर संपर्क करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: गोविंदगढ़ थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button