
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार सुबह लाडकुई स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा में आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे जब बैंक बंद था, तभी बैंक से धुआं निकलता दिखाई दिया। आसपास के दुकानदारों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 को दी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल, प्रशासनिक अमला सहित सभी बैंक कर्मचारी मौजूद हैं।
लाखों रुपये के नुकसान की आशंका!
ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि बैंक में रखे दस्तावेजों को नुकसान हुआ है। कम्प्यूटर जैसे उपकरण जलने की बात भी कही जा रही है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- सीहोर : भोपाल-इंदौर मार्ग पर सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 9 लोग घायल
नसरुल्लागंज से पहुंची फायर ब्रिगेड
नसरुल्लागंज टीआई कंचन चौहान ने बताया कि घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड नसरुल्लागंज से बुलाई गई। जब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। वहीं, धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
आग लगने की घटना के बाद बैंक के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सड़क भी जाम होने लगा। जिसके बाद मौके पर पहुंची ने ग्रामीणों की भीड़ को हटाया और जाम खुलवाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में कर रही है।