क्रिकेटखेल

IPL में आज: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से, कोहली अपने नाम कर सकते हैं दो रिकॉर्ड

नई दिल्ली। IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। फेज-1 में RCB बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 7 मैचों से 10 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। दूसरी ओर KKR की टीम फॉर्म हासिल करने के लिए स्ट्रगल करती दिखी और उसे 7 मैचों में केवल 2 में जीत मिली। KKR की टीम 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।

कोहली अपने नाम कर सकते हैं दो रिकॉर्ड

इस मुकाबले में RCB के कप्तान विराट कोहली 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का IPL में यह 200वां मैच है। विराट किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि, ओवरऑल वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले 5वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना IPL में 200 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस उपलब्धि से सिर्फ 71 रन दूर हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

27 बार हुआ मुकाबला

आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 27 बार मुकाबला हुआ है। इसमें से कोलकाता ने 13 और बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं। हालांकि, बेंगलुरु ने कोलकाता के खिलाफ अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टीम लगातार 5वां मैच जीतने उतरेगी। कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ पिछला मैच अप्रैल 2019 में जीता था। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले जीते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड्क्किल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
KKR: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन/टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।

संबंधित खबरें...

Back to top button