क्रिकेटखेल

IPL में आज: चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से, CSK आज जीती तो 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे फेज में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। अंकतालिका में अभी चेन्नई 9 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं बात करें कोलकाता की तो वह 9 मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। अगर चेन्नई आज का मुकाबला जीतती है तो वह रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं अगर कोलकाता आज का मुकाबला जीतती है तो, वह प्वाइंट टेबल में टॉप तीन में अपनी जगह बना लेगी।

आमना-सामना

बात की जाए यदि आमना-सामना की तो दोनों टीमें अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई ने 16 और कोलकाता ने 9 में जीत दर्ज की है। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। यूएई में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से एक KRK और एक CSK ने जीता है। दोनों टीमें अपने पिछले दो-दो मैच जीत चुकी हैं। कोलकाता ने पहला फेज खराब जाने के बाद दूसरे फेज की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले RCB और फिर MI को हराया। इन दो जीत के साथ टीम टॉप चार में पहुंच गई। वहीं, CSK ने भी दूसरे फेज में MI और RCB को हराया है।

ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में

बात करें अगर दोनों टीमों की तो चेन्नई की ओर से युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 58 गेंद में नाबाद 88 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। इसके बाद बैंगलोर के खिलाफ 38 रन बनाए थे। मुंबई के खिलाफ नाकाम रहने के बाद बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। डुप्लेसिस (31), मोईन अली (23), अंबाती रायुडू (32) और सुरेश रैना (नाबाद 17) सभी अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे।

अय्यर ने की थी शानदार बल्लेबाजी

वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के पहले फेज में जूझने के बाद दूसरे फेज की शानदार वापसी की है। उन्होंने पहले बैंगलोर को 9 विकेट और फिर मुंबई को 7 विकेट से हराया। कोलकाता के लिए बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने RCB के खिलाफ 27 गेंद में नाबाद 41, जबकि मुंबई के खिलाफ 30 गेंद में 53 रन की पारी खेली।

संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK: एमएस धोनी (कप्तान), फाफ डूप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

संबंधित खबरें...

Back to top button