इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सलमान जैसी बॉडी बनाने के लिए लगाया घोड़ों वाला इंजेक्शन, पहुंचा अस्पताल, दुकान के मैनेजर पर केस

इंदौर। अच्छी सेहत और अच्छी बॉडी बनाने के लालच में आजकल युवा हाई न्यूट्रीशन, हाई प्रोटीन लेने के साथ की कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा कर वह अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ताजा मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में साामने आया है। यहां एक दुकान संचालक के मैनेजर पर पुलिस ने ऐसे ही मामले में केस दर्ज किया है। मैनेजर ने एक युवक को बॉडी बनाने के लिए घोड़ों को लगाने वाला इंजेक्शन दे दिया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही होने पर युवक की मौत हो सकती थी।

दवा देखकर चौंक गए डॉक्टर

एडिशनल DCP जोन 4 अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि मालवीय नगर निवासी राकेश खरे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने सपना संगीता स्थित हाई बोर्ड न्यूट्रिशन से प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन खरीदे थे। इसे लेने के बाद उसकी तबीयत बहुत अधिक बिगड़ गई। वह डॉक्टर के पास गया। उसने डॉक्टर को जब यह दवा और इंजेक्शन दिखाए तो डॉक्टर भी चौंक गए। राकेश के पास जो इंजेक्शन था वह घोड़ों को लगाने वाला था। इंसानों को लगाने से उनकी जान भी जा सकती है। राकेश की शिकायत के बाद पुलिस ने सपना संगीता रोड स्थित हाईबोर्न न्यूट्रिशन के मैनेजर रविंद्र गौड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तीन साल से ले रहा प्रोटीन पाउडर

पीड़ित राकेश ने डॉक्टर को बताया कि वह 3 साल से प्रोटीन पाउडर ले रहा है। उसने कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था और जिसके बाद उसने हाई बोर्ड न्यूट्रिशन दुकान से प्रोटीन पाउडर खरीदा था। दुकानदार ने उसे कम कीमत पर यह प्रोटीन पाउडर और घोड़े को लगाने वाले इंजेक्शन दिए थे। उसने इन दवाओं से बेहतर परिणाम और अच्छी बॉडी बनने का दावा किया था। जल्दी बॉडी बनाने के लिए उसने यह इंजेक्शन लगाया था।

पिछले साल भी ऐसा मामला सामने आया

नवंबर 2022  में विजय नगर थाना क्षेत्र में छोटा बांगड़दा निवासी जयसिंह ने भी इस तरह की शिकायत दर्ज कराई थी। जयसिंह ने बताया था कि कुछ महीनों पहले उसने जिम जाना शुरू किया था। ट्र्रेनरों ने सलाह दी कि प्रोटीन शॉप से प्रोटीन पाउडर और एएमपी इंजेक्शन स्ट्राइड खाने से जल्द फिल्म सितारों जैसी बॉडी बन जाएगी। इसके लालच में आकर उसने नस में एएमपी इंजेक्शन लगाया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी धड़कन तेज हो गई और बेहोशी छाने लगी। वह तुरंत डॉक्टर के पास गया। गनीमत रही कि जान बच गई। दुकान संचालक मोहित पाहुजा ने उसे रेस में दौड़ने वाले घोड़े को लगाने वाला इंजेक्शन दिया था। इस मामले में भी दुकान संचालक पर केस हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button