
जम्मू-कश्मरी में आतंकियों की कायराना करतूत लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एसपीओ (SPO) रियाज अहमद पर फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में SPO को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हमलावरों की तलाश जारी
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, रियाज अहमद को पुलवामा के गुडरू स्थित आवास पर गोली मारी थी। घटना के तुरंत बाद ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। फिलहाल, हमलावरों की तलाश जारी है।
एक दिन पहले कश्मीर पंडित की हत्या
गुरुवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि राहुल भट (35 वर्षीय) चादूरा के तहसील कार्यालय में प्रवासी कश्मीरी पंडितों के रोजगार के लिए दिए गए विशेष पैकेज के तहत तैनात थे। आतंकियों ने उन्हें तहसील ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकी फरार हो गए थे।
राहुल भट का हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार को राहुल भट का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
रात भर हुआ विरोध-प्रदर्शन
राहुल भट की हत्या के विरोध में कल रात भर राज्य में विरोध-प्रदर्शन हुए। वहीं, मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने घटना की जांच की मांग की है। बता दें कि राहुल भट की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है। इस संगठन के बारे में जांच एजेंसियों के पास अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें- Raipur Helicopter Crash Update : क्रैश की वजह हो सकते हैं ये 3 कारण, ऐसे चली गई दो पायलटों की जान