
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानि एक्टर दिलीप जोशी को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है। अमिताभ और धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी की जान खतरे में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, दिलीप को लेकर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया था। जिसमें कहा गया था कि, एक्टर के घर के बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर खड़े हैं। पुलिस फौरन हरकत में आ गई और छानबीन शुरू कर दी।
अनजान शख्स ने कॉल कर कही ये बात
जानकारी के मुताबिक, नागपुर कंट्रोल रूम को 1 फरवरी को एक अनजान शख्स का कॉल आया था। शख्स ने कहा था कि दिलीप जोशी जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करते हैं, उनके घर के बाहर शिवाजी पार्क में 25 लोग बंदूक और हथियार लेकर खड़े हैं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी बम से उड़ाने की बात उस कॉल में कही गई थी।
कॉलर ने कहा- मुंबई पहुंच चुके हैं 25 लोग
फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि, उसने कुछ लोगों को बात करते हुए सुना कि ये 25 लोग कई गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुंबई आए हैं। नागपुर कंट्रोल रूम ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को अलर्ट किया और मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई।
किसने किया था कॉल
शुरूआती जांच में सामने आया है कि, यह नंबर कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स का है जो नई दिल्ली में एक सिम कार्ड कंपनी में काम करता है। उस लड़के का नंबर बिना उसकी जानकारी के स्पूफ करके एक विशेष ऐप की मदद से इस्तेमाल कर कॉल किया गया था। पुलिस अब कॉल करने वाले उस असली व्यक्ति की तलाश कर रही है।
अंबानी परिवार को मिली Z+ सिक्योरिटी
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक अनजान शख्स ने कॉल करके मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की बात कहीं है। जिसके बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंबानी परिवार के सभी सदस्यों को Z+ सिक्योरिटी दी गई है।
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ