कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की नेता और पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। CBI ने शनिवार (23 मार्च) को मोइत्रा के कोलकाता स्थित घर पर छापा मारा। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी केस) के आरोपों को लेकर CBI की टीम उनके घर पर सर्चिंग कर रही है। इसी मामले में महुआ की 8 दिसंबर 2023 को सांसदी गई थी।
लोकपाल ने CBI को दिए थे जांच के आदेश
दरअसल, लोकपाल ने 19 मार्च को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में CBI को महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। लोकपाल ने सीबीआई को कैश फॉर क्वेरी केस को लेकर जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही 6 महीने में केस की रिपोर्ट और हर महीने स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा था। लोकपाल के आदेश के बाद CBI ने महुआ के खिलाफ 21 मार्च को FIR दर्ज की थी।
#तृणमूल_कांग्रेस की नेता और पूर्व लोकसभा सांसद #महुआ_मोइत्रा के कई ठिकानों पर #CBI की छापेमारी, कैश फॉर क्वेरी से जुड़ा है मामला। इसी केस में 8 दिसंबर 2023 को TMC नेता की गई थी सांसदी। @MahuaMoitra @AITCofficial #TrinamoolCongress #CBIRaid #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3xeYXIYu4W
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2024