ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश के एक करोड़ से अधिक घरों को सोलर लाइट से रोशन करने की कवायद, मिलेगी 78 हजार तक सब्सिडी

अशोक गौतम/भोपाल। अब लोग सोलर के जरिए अपने उपयोग की बिजली खुद पैदा कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने पीएम सूर्य घर मुμत बिजली योजना के द्वार खोल दिए हैं। इस योजना से सरकार ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को विशेष तौर पर फोकस किया है। इन्हें सरकार 30 हजार से लेकर 78 हजार रुपए तक सब्सिडी दे रही है। प्रदेश में सवा करोड़ से अधिक घर हैं। सोलर संयंत्र लगाने के लिए बिजली विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और जितने किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाना है, उसके अनुसार से राशि जमा करना होगा। वेंडर सोलर संयंत्र लगाने के साथ ही नेटमीटरिंग कराने की व्यवस्था करेगा। हितग्राही उपयोग से ज्यादा बिजली डिस्कॉम से खरीद सकेंगे।

विशेष : टू और थ्री बीएचके घर में थ्री फेज कनेक्शन लेना जरूरी होता है, इसके लिए 3 केवी का प्लांट पर्याप्त है।

सोलर संयंत्र लगाने के लिए मकान के साइज और वर्तमान में आ रहे बिजली के बिल का आंकलन कराना चाहिए। आवेदन करने के एक हμते में संयंत्र लगा दिए जाते हैं। – नितिन भार्गव, वेंडर, अडानी ग्रुप

पीएम सूर्य घर मुμत बिजली योजना प्रारंभ हो गई है। सभी घरों के लिए ये ऑफर है। इसके लिए pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करना होगा। – मनु श्रीवास्तव, पीएस, ऊर्जा विभाग

संबंधित खबरें...

Back to top button