
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान की ड्रोन साजिश को BSF ने नाकाम कर दिया है। तलाशी अभियान के दौरान BSF ने गुरदासपुर सेक्टर में 2 पीले पैकेट बरामद किए हैं। इन पीले पैकेट में एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 2 IED और 1 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
कहां मिला विस्फोटक ?
BSF के अनुसार, बुधवार देर रात गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में पाकिस्तान सीमा पर लगी कटीली तारों के पास ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी। इस दौरान BSF जवानों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया। लेकिन उससे पहले 2 पैकेट कटीली तारों के पास खेतों में फेंक गया।

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
जानकारी के मुताबिक, विस्फोटक फेंके जाने की सूचना के बाद इलाके में BSF ने सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद स्निफर डॉग्स की मदद से BSF के जवानों ने विस्फोटक सामान बरामद किया। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

चुनाव से पहले मिला विस्फोटक
पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं। इस दौरान अमृतसर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजे गए विस्फोटक को निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में मतदान से ठीक पहले बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और बम बनाने का सामान बरामद होना दर्शाता है कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर चुनावों से पहले गड़बड़ी फैलाने की फिराक में है।
