
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) की पतौर रेंज के बकेली गांव में बाघ के घुसने की खबर से ग्रामीण दहशत में आ गए। इस बीच गांव में बाघ को लाइव देखने ग्रामीणों का भारी हुजूम लग गया। इस बात की जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र पतौर रेंजर अर्पित मैराल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्हें मकान के अंदर ही रहने की समझाइश दी है।
हाथियों का दल कर रहा मॉनिटरिंग
गांव के पास बाघ आने की सूचना से पूरे गांव में खलबली मच गई। सूत्रों की माने तो आबादी क्षेत्र में घुसे बाघ की लोकेशन के लिए हाथियों का दल मौके पर बुलाया गया है, जो टाइगर की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आपको बता दे बकेली गांव में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार का दिन होता है। जिस वजह से बड़ी तादात में लोगों की भीड़ है। ऐसे में रहवासी क्षेत्र में टाइगर की मूवमेंट बड़ी अनहोनी का संकेत बन सकती है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1737435812927795583?s=
निगरानी रखी हुई है पार्क टीम
फिलहाल इस पूरे मामले को पतौर रेंज अधिकारी की अगुवाई में पार्क टीम निगरानी रखी हुई है। माना जा रहा है कि बाघ को बिना परेशान किए हाथियों की मदद से देर शाम बकेली गांव से सटे वन क्षेत्र में हांक दिया जाएगा।
(इनपुट- गोपाल तिवारी)
ये भी पढ़ें- उमरिया : खूंखार भालू की इलाज के दौरान मौत, घंटों मशक्कत के बाद आया था पकड़ में, इस बीमारी से था ग्रसित