जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

उमरिया : खूंखार भालू की इलाज के दौरान मौत, घंटों मशक्कत के बाद आया था पकड़ में, इस बीमारी से था ग्रसित

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक खूंखार भालू ने वन विभाग की नाक में दम कर रखा था। रिजर्व की गुरवाही बीट में शुक्रवार को इसे काबू करने पहुंचे वन अमले के हाथी पर ही इस खूंखार भालू ने हमला बोल दिया था। भालू के अचानक हमले से गणेश नाम का हाथी विचलित होकर जंगल की तरफ भागा। वन विभाग कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। लेकिन, शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान भालू की मौत हो गई है। फिलहाल, मौत के कारण स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, खूंखार भालू रेबीज नामक बीमारी से ग्रसित था, जिस वजह से हाल के दिनों में उसका व्यवहार आक्रामक बना रहा है। इसी आक्रामकता की वजह से ग्राम गुरवाही की शकुंतला बाई पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा महिला को बचाने गए सरपंच सहित कई स्थानीय लोगों को गम्भीर रूप से घायल भी किया था।

भालू के शरीर पर थे कई घाव

बताया जा रहा है कि मृत भालू का शरीर कई जगह चोटिल भी था। सूत्रों की मानें तो गले में सूजन, पैर में घाव समेत शरीर के कई हिस्सों में जख्म रहे हैं। पशु विशेषज्ञों की माने तो वन्य प्राणी भालू शर्मीले स्वभाव का होता है। लेकिन गुरवाही बीट में रेस्क्यू कर कब्जे में लिया गया भालू खूंखार और आक्रामक स्वभाव का हो गया था। जिस वजह से प्राथमिक दृष्ट्या रेबीज नामक बीमारी के लक्षण ग्रसित होते हैं। हालांकि, सैंपलिंग ली गई है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण और स्पष्ट हो सकेंगे।

 

हमले में घायल लोगों में भी वायरस की संभावना

सूत्रों की माने तो रेस्क्यू के बाद ताला कैंपस में लाए गए खूंखार भालू का इलाज पशु चिकित्सक डॉ. काजल जाधव कर रहे थे। भालू की मौत के बाद इस मामले में यह भी बड़ा सवाल है कि भालू हमले में घायल लोगों को रेबीज बीमारी से जुड़ा इलाज किया गया है या नहीं। दरअसल भालू, कुत्ते, लोमड़ी, सियार समेत कई जानवरों में रेबीज वायरस होने की आशंका होती है। इन परिस्थितियों में संक्रमित जानवरों के काटने से इंसानों में वायरस का प्रसार होने की संभावना बनी रहती है। इंसानों में इसका प्रभाव कई सालों या कुछ महीनों में हो सकता है। खूंखार भालू ने रेस्क्यू के दौरान हाथी पर भी हमला किया था। जिसे बाद में एन्टी रेबीज इंजेक्शन दिया गया है।

एक महिला की ली जान, 5 को किया घायल

गुरवाही रेंज के रेंजर मुकेश अहिरवार के मुताबिक गुरुवार को इसी भालू ने एक महिला सहित छह लोगों पर हमला बोल दिया था। इस हादसे में महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए थे। इसी खूंखार भालू का रेस्क्यू करने के लिए पार्क की टीम शुक्रवार को जंगल गई थी। यहां झाड़ियों में छिपे भालू ने पार्क के हाथी गणेश पर हमला कर दिया, जिससे हाथी जंगल में लगभग ढाई किलोमीटर तक भागता रहा। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें – अनोखा मामला..! कातिल भालू ने किया हाथी पर हमला, महावत और फॉरेस्ट गार्ड घायल, घंटों मशक्कत के बाद आया काबू में

संबंधित खबरें...

Back to top button