ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हुआ बाघ का दीदार, क्रिकेटर नमन ओझा ने परिवार के साथ की जंगल सफारी, देखें VIDEO

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है। टूरिस्ट अब टाइगर और अन्य वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे। वहीं आज सुबह 6 बजे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई, चूरना रेंज के गेट खोले गए है। इसके बाद से ही सैलानी टाइगर और अन्य वन्यप्राणियों का दीदार करने बड़ी संख्या में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे। इस दौरान क्रिकेटर नमन ओझा भी अपनी फैमिली के साथ पहले दिन मढ़ई पहुंचे और बोट सफारी व जिप्सी से जंगल सफारी का आनंद लिया।

पहले दिन पर्यटकों को दो बाघ नजर आए

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आज से पर्यटकों के लिए खोला गया है। पहले ही दिन मढ़ई पर्यटकों से पूरी तरह भरी थी। जंगल सफारी के लिए मढ़ई में 20, चूरना में 10 और पचमढ़ी में 15 गाड़ियां है। मढ़ई में करीब 120 सैलानी बाघ का दीदार करने पहले दिन पहुंचे हैं।

क्रिकेटर नमन ओझा।

वहीं क्रिकेटर नमन ओझा भी जंगल सफारी के लिए फैमिली के साथ मढ़ई पहुंचे। कृष्णमूर्ति ने बताया कि जंगल सफारी में पहले राउंड में ही पहले दिन पर्यटकों को दो अलग-अलग टाइगर दिखाई दिए हैं। यह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए अच्छे संकेत हैं।

4 अक्टूबर तक जिप्सियां बुक

पहले दिन पर्यटकों का मढ़ई और चूरना में फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 1 जुलाई से 30 सितंबर तक गेट बंद रखे गए थे। तीन महीने के बाद अब 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए गेट खोले गए हैं। पहले ही दिन सैलानियों को मढ़ई में 2 और चूरना में 1 टाइगर के दीदार हुए। कहीं पानी के गड्‌ढे के पास टाइगर पानी पीते नजर आया तो कहीं हरी घास के बीच टहलते हुए दिखा। साथ ही 4 अक्टूबर तक मढ़ई और चूरना के लिए सभी जिप्सियां एडवांस बुक हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नया पर्यटन सत्र शुरू, सफारी से लिए पहुंचे पर्यटक, गेट पर पूजा के बाद जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button