जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नया पर्यटन सत्र शुरू, सफारी से लिए पहुंचे पर्यटक, गेट पर पूजा के बाद जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देखें VIDEO

उमरिया। बाघ दर्शन के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व में आज से नए पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है। पिछले तीन महीने तक बंद रहने के बाद अब एक अक्टूबर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। पार्क के संयुक्त संचालक लवित भारती ने सुबह सबसे पहले प्रमुख गेट पर पूजा की। इसके बाद सैलानियों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर पार्क में प्रवेश कराया।

महिला गाइडों को पर्यटकों के साथ भेजा

जानकारी के अनुसार, पार्क में पहले दिन ही सभी प्रवेश द्वारों से निर्धारित क्षमता के अनुसार 75 पर्यटन जिप्सियों ने प्रवेश किया है। यह बांधवगढ़ में इस पर्यटन सत्र के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं। प्रबंधन के मुताबिक, नए पर्यटन सत्र में महिला गाइडों को विशेष प्रशिक्षण देकर पर्यटकों के साथ भेजा गया है। इसके अलावा वाहन चालकों को अभी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि जो भी पर्यटक बांधवगढ़ भ्रमण करें वह बेहतर अनुभव लेकर जाए।

सफारी करने सुबह से पहुंचे सैलानी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर से कोर जोन के तीन गेट ताला, मगधी, खितौली गेट में सफारी शुरू हो गई है। सैलानी सुबह समय के पहले ही पर्यटक गेट में पहुंच गए इस दौरान जंगल सफारी को लेकर सभी में काफी उत्साह नजर आया।

ताला गेट पर्यटकों की पहली पसंद

दरअसल, बाघों के घर कहे जाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन में प्राकृतिक सुंदरता और वन्य प्राणियों का नजारा देखने के लिए पर्यटक कोर जोन में सफारी करते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का ताला गेट पर्यटकों की पहली पसंद है। ताला गेट में पर्यटकों को पहाड़ और पुरातत्व के साथ वन्य प्राणी देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू : सभी हाथियों को केला, सेव, गन्ना खिलाकर की खातिरदारी, एक सप्ताह तक होगी आवभगत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button