भोपालमध्य प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, सड़क किनारे मिला शव; फील्ड डायरेक्टर ने बताई मौत की वजह

मप्र में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर बाघ की मौत हो गई। बाघ पी-111 का शव पन्ना टाइगर रिजर्व अकोला गेट के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मां को पानी में तैरते मिले बेटों के शव

सड़क किनारे मिला बाघ का शव

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बाघ पी-111 का शव पन्ना टाइगर रिजर्व अकोला गेट के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। इसकी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे पीटीआर के फील्ड डारेक्टर उत्तम कुमार शर्मा व अधिकारी कर्मचारियों ने शव को घटनास्थल से उठवा कर राजबरिया गेट के अंदर शिफ्ट करवा दिया गया। जहां पोस्टमार्टम उपरांत बाघ के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

शावक की सड़क हादसे में हो चुकी मौत

बता दें कि पन्ना-कटनी राजमार्ग में ये दूसरी बाघ की मौत है। इसी प्रकार अन्य कारणों से भी कई बाघों की मौत हो चुकी है। विगत वर्ष एक बाघ शावक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। इस बाघ की मौत का खुलासा अभी हो भी नहीं पाया था।

शरीर में नहीं मिले चोट के निशान

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि बाघ की उम्र करीब 13 वर्ष थी ये बाघ पी-111 है जो अभी कुछ पूर्व ही राहगीरों को सड़क क्रॉस करते भी दिखा था। प्रथम दृष्ट्या बाघ की मौत स्वाभाविक तौर पर होना प्रतीत हो रहा है, क्योंकि बाघ के शरीर में कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button