इंदौरमध्य प्रदेश

रतलाम : गिनती नहीं बोल पाने पर टीचर ने बच्चियों को जड़े तमाचे, वायरल हुआ VIDEO

मप्र के रतलाम में प्राइमरी स्कूल की छात्राओं तमाचे जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीचर ने छात्राओं को गिनती बोलने को कहा, जब वे 35 के आगे गिनती नहीं पढ़ पाईं तो टीचर ने बेरहमी से थप्पड़ मारे। पीड़ित दोनों छात्राओं की उम्र 8 से 9 साल है।

एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया, वीडियो कब का है, इसकी जांच की जा रही है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद टीचर पर कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो में तमाचे मारते दिखा टीचर

छात्राओं की पिटाई के 2 वीडियो सामने आए हैं। टीचर छात्राओं को बारी-बारी से अक्षर चार्ट टेबल के पास बुलाते हैं। अक्षर पहचान नहीं करने पर उन्हें थप्पड़ों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। क्लास में 12 से 15 छात्राएं दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी, टीचर पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। इधर, टीचर का कहना है कि मैंने सोच-समझकर या किसी बदले की भावना से मारपीट नहीं की थी।

मामले की जांच शुरू

छात्राओं को मारने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक वीडियो 57 और दूसरा 32 सेकेंड का है। पिपलोदा के बीईओ शक्ति सिंह परिहार और बीआरसी विनोद शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिटाई कर रहा टीचर जावरा के समीप गांव मामटखेड़ा शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय का जेके मोगरा है।

छात्राओं ने बताई पीटने की वजह

जांच करने पहुंचे बीईओ को छात्रा महिमा और शिवांशी ने बताया कि 35 के आगे की गिनती नहीं आ रही थी। इसलिए सर ने उन्हें मारा। महिमा के पिता रामेश्वर मालवीय ने बताया हमें बाद में पता चला कि सर ने इस तरह से मारा। पढ़ाई नहीं करने पर मारपीट करना गलत है। हम भी इसकी शिकायत करेंगे।

ये भी पढ़ें: भोपाल : मैनिट परिसर में पेड़ पर लटका मिला स्टूडेंट का शव, जांच में जुटी पुलिस

एसडीएम को भेजेंगे जांच प्रतिवेदन

इधर, पिपलौदा बीईओ शक्ति सिंह डोडिया ने कहा कि छात्राओं और स्टाफ के बयान लेकर प्रतिवेदन तैयार कर रहे हैं। सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों और एसडीएम को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। वहीं से आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिले नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव, 5 या 6 अगस्त को ले सकते हैं शपथ

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button