इंदौरमध्य प्रदेश

Indore : शादी के बाद मांगे 25 लाख, पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

इंदौर। शहर के महिला थाने पर शादी के बाद ससुराल पक्ष पर 25 लाख रुपए की दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले इंदौर निवासी इशिका पति जितेश चौधरी का विवाह महाराष्ट्र के रहने वाले परिवार से किया गया था, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल पक्ष पीड़िता को लगातार परेशान कर रहे थे।

इसके बाद पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत अपने परिवार से की गई। पिता ने सोचा की बेटी का घर ना बिगड़े इस कारण पिता लगातार सुलह कराता रहा, लेकिन कुछ दिनों पहले ही पीड़िता के साथ मारपीट की गई। इसके बाद पीड़िता इंदौर आई और उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष में सास-ससुर, पति सहित ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नवंबर 2021 में हुई थी शादी

थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार, इंदौर की रहने वाली इशिका का विवाह महाराष्ट्र के रहने वाले जितेश चौधरी से नवंबर 2021 में हुआ था। दोनों की शादी परिवार की सेहमती से हुई थी। शादी के समय इशिका के परिवार वालों ने सोने-चांदी की रकम सहित घर का कई सामान भी दिया था, लेकिन शादी के डेढ़ माह बाद ही इशिका को उसका पति जितेश दहेज के लिए परेशान करने लगा और 25 लाख रुपए मांगने लगया, जिसके बाद इसकी शिकायत इशिका ने अपने पिता से भी की।

महाराष्ट्र से आई पीड़िता, इंदौर में दर्ज कराई शिकायत

इधर, पिता द्वारा अपनी बेटी का घर न बिगड़े इसके लिए उनमें सुलह भी करा दी। लेकिन, कुछ दिनों बाद जब पीड़ित अपने ससुराल में थी तो महाराष्ट्र की रहने वाली उसकी नमन वर्षाली अपने भाई जितेश के पास आई और उसे रुपए मंगाने के लिए कहा, जिसके बाद फरियादी इशिका इंदौर आई और उसने पुलिस की शरण ली।
पुलिस द्वारा दहेज के लालची पति जितेश, सास प्रेमलता चौधरी, ससुर रचना चौधरी, ननद वैशाली जाधव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: Indore : चंदन नगर में चल रही थी अवैध गैस एजेंसी, खाद्य विभाग ने बड़ी संख्या में सिलिंडर और रेग्युलेटर जब्त किए

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button