ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

टिफिन पार्टी: हमने इतना खाया कि उठने के लिए लेना पड़ा सहारा

भोपाल। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रियों की टीम ने शनिवार की रात टिफिन पार्टी का आनंद लिया। शिवराज ने घूम- घूम कर पटे पर सजीं मंत्रियों की थालियों का जायजा लिया जबकि उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने सभी मंत्रियों को मनुहार के साथ अलग- अलग व्यंजन परोसे। सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा-इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई।

संभवत: यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री और मंत्री अपने घरों से टिफिन लेकर आए और मिल- बांटकर भोजन का आनंद लिया। मंत्रियों में जगदीश देवड़ा, विश्वास सारंग, महेंद्र सिसोदिया, डॉ. प्रभुराम चौधरी और गोविंद राजपूत सपत्नीक पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि हम सब एक परिवार के लोग हैं। हम सभी ने एक-दूसरे के टिफिन और अलग-अलग अंचल के व्यंजनों का आनंद लिया।

अनुपूरक बजट का प्रेजेंटेशन

कैबिनेट बैठक में प्रथम अनुपूरक बजट का प्रेजेंटेशन अधिकारियों ने दिया । कैबिनेट ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, मध्य प्रदेश निवेश संवर्धन विधेयक को हरी झंडी दे दी।

सीएम लेकर पहुंचे कढ़ी और बढ़ी

सीएम के टिफिन में वेज पुलाव, कढ़ी, मूंग बढ़ी की सब्जी और रोटी थी। उन्होंने गोपाल भार्गव, ओपी सखलेचा और सारंग की थाली में परोसा। गोविंद राजपूत बुंदेलखंड के पारंपरिक व्यंजन लेकर पहुंचे थे। ओपीएस भदौरिया ने भिंड के पेड़े सभी को खिलाए।

उषा और प्रभुराम ने खिलाए करेले

नरोत्तम मिश्रा के टिफिन में पनीर की सब्जी थी। राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भिंडी व पनीर की सब्जी और तुलसी सिलावट ज्वार की रोटी, भुट्टे का किस-भजिए लेकर पहुंचे थे जबकि उषा ठाकुर-प्रभुराम चौधरी ने सभी को करेले की सब्जी खिलाई ।

सखियों ने चखा मूंग का हलवा

मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह ने अन्य मंत्रियों की पत्नियों के साथ मिल-बांटकर भोजन का आनंद लिया। उनके समूह में पांच सखियों ने दाल-चावल, कढ़ी, मूंग का हलवा, गट्टे की सब्जी, रोटी-पूड़ी सहित मालवा निमाड़, बुंदेलखंड, विंध्य और नर्मदापुरम अंचल के व्यंजन का आनंद लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button