ताजा खबरराष्ट्रीय

कपड़े सिलने में देरी हुई तो नाबालिग ने बुजुर्ग टेलर की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया

जयपुर। राजधानी जयपुर के चौमूं में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक नाबालिग ने 60 वर्षीय टेलर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार नाबालिग अपने कपड़े समय पर सिलकर नहीं मिलने से नाराज था। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा घटनाकम?

पुलिस के अनुसार घटना चौमूं पक्का बंधा चौराहा स्थित देव हॉस्पिटल के पास शुक्रवार सुबह की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी टेलर की दुकान पर कपड़े लेने पहुंचा था। जब बुजुर्ग टेलर ने सूरजमल प्रजापत कहा कि अभी उसके कपड़े तैयार नहीं हैं और दोपहर बाद आने को कहा। इस बात से नाबालिग इतना भड़क गया। उसने गुस्से में दुकान के बाहर रखा डंडा उठाया और सूरजमल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। तभी आसपास के दुकानदारों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूरजमल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नाबालिग को हिरासत में लिया

चौमूं के थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया, “आरोपी ने टेलर की दुकान पर सिलाई के लिए कपड़े दिए थे। जब कपड़े समय पर तैयार नहीं हुए, तो वह गुस्से में आ गया और उसने बुजुर्ग टेलर पर लाठी से हमला कर दिया।” पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई लाठी भी बरामद कर ली है। शर्मा ने बताया, “हमने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और जांच की जा रही है।” पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button