ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

टिकट का घमासान, सागर के गड्ढों को लेकर सुर्खियों में रील्स-मीम्स

दावेदारी के साथ बदहाल सड़कों के जरिए विधायक व नेताओं पर तंज, दो मंत्रियों के दोस्ताने की फोटो भी वायरल

भोपाल। भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची के इंतजार में कई जिलों में खींचतान और दावेदारों के तंज- टोटके भी सुर्खियां पाने लगे हैं। सागर विधानसभा सीट पर भी दावेदारों की खींचतान सार्वजनिक होने लगी है। सागर जिले के मंत्री विधायक और अन्य नेताओं के गुटीय विवाद मीडिया की सुर्खियों में रह चुके हैं। चुनाव सामने देख दो मंत्रियों के बीच दोस्ताने की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। यहां से तीसरी बार के विधायक शैलेंद्र जैन को पार्टी के भीतर से ही टिकट को लेकर चुनौती मिलने लगी है। सागर की गड्ढे वाली बदहाल सड़कों को लेकर सोशल मीडिया पर रील्स और मीम्स- मजाक का सिलसिला भी चल पड़ा है।

हाल ही में स्थानीय भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना ने अपनी ढाई दशक पुरानी टिकट की दावेदारी को एक बार फिर हवा देते हुए शहर के गड्ढों को लेकर विधायक व अन्य नेताओं का मजाक उड़ाया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए पार्टी के सामने दावेदारी के साथ ही फिर चुनाव लड़ने की चेतावनी भी दी है।

इस बार चुनाव लड़ूंगा: ढाना

भाजपा नेता ढाना का दावा है कि इस बार मैंने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो भी मैं चुनाव मैदान में उतरूंगा। इस संबंध में अपनी भावनाएं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रख चुका हूं।

मानसून से बिगड़ा मैनेजमेंट

विधायक शैलेन्द्र जैन का कहना है कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि है। पार्टी की सभी के कामकाज पर नजर है,सर्वे रिपोटर्स भी मौजूद हैं। वह कहते हैं कि इस साल मानसून की दस्तक एक महीने पहले हो गई। इससे कई सड़कों पर डामरीकरण नहीं हो पाया। सड़क निर्माण और मरम्मत का मैनेजमेंट बिगड़ गया। अक्टूबर तक शहर की सभी सड़कें चकाचक हो जाएंगी। शहर में उपलब्धियां भी बहुत हैं संजय ड्राइव, ऐलिवेटेड कॉरिडोर, फोर लेन सड़कें, स्टेडियम और खेल परिसर की सभी तारीफ करते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button