
धार। जिले के धामनोद में नेशनल हाईवे पर गणपति घाट में शनिवार को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इंदौर से मुंबई की और जा रहे ट्राले के ब्रेक फेल हो गए। जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लाइन में घुसकर दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। धामनोद पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
हादसे में 2 लोगों की जलने से मौत
पुलिस के अनुसार, ट्राला घाट की ढलान उतर रहा था, तभी ब्रेक फेल होने के कारण डिवाइडर तोड़कर चढ़ाई की ओर जा रहे दो वाहनों को टक्कर मार दी। जिस ट्रॉले आरजे-42 जीए-1903 से हादसा हुआ, उसमें 3 लोग सवार थे। जिससे ट्राले के चालक मनोज रावत (25) एवं क्लीनर प्रहलाद रावत (23) की जिंदा जलने से मौत हो गई। दोनों के शव को अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस शवों की पहचान को लेकर प्रयास कर रही है। एक व्यक्ति ट्राले के डिवाइडर पर चढ़ते ही कूद गया था। वाहनों में लगी भीषण आग बुझाने के लिए मांडू, महेश्वर, धरमपुरी और धामनोद से दमकल को बुलाना पड़ा। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बस हादसे का शिकार होते-होते बची
इधर, इस हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई थी। हालांकि] बस में सवार यात्री सभी सुरक्षित रहे और बस वहां से रवाना भी हो गई। गणपति घाट में हुए हादसे में एक बस यात्री का बनाया वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि गणपति घाट में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है।
हाईवे से वाहनों हटाया जा रहा
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घाट पर चढ़ने वाली लेन को बंद कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हादसे की चपेट में आए वाहनों को क्रेनों से हटाया जा रहा है, ताकि आवागमन शुरू किया जा सके।
#इंदौर : #धामनोद_मुंबई_आगरा रोड पर गणपति घाट जा रही तीन गाड़ियां आपस में टकराईं। तीनों गाड़ियों में लगी #आग, दो लोगों के जिंदा जलने की आशंका।#Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/F0NwEYm1dt
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 11, 2023