ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मोदी की हिटलर-सद्दाम से तुलना करने पर भड़के CM शिवराज, बोले- बौखलाहट में PM पद की गरिमा तक भूल जाते हैं कांग्रेस के लोग

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार कहा कि कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से बौखला गए हैं और इसीलिए प्रधानमंत्री पद की गरिमा का भी भान नहीं रखते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

हिटलर और सद्दाम हुसैन से की पीएम मोदी की तुलना

दरअसल, बुधवार को कांतिलाल भूरिया ने एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की तुलना हिटलर और सद्दाम हुसैन से कर दी थी। भूरिया ने कहा- ‘यह लोकतंत्र है। लोकतंत्र में कोई किसी के दबाव में नहीं चलता। यहां तो बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है। उनका बस चले, तो नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करके हिटलर शाह और सद्दाम हुसैन बन जाएंगे। वह सभी देशों में जाते हैं। सब चैनलों पर प्रधानमंत्री दिखते हैं, लेकिन किसी दूसरे मंत्री का नाम सुना क्या? किसी मंत्री को आगे नहीं आने देते। केवल बस मोदी दिखना चाहिए।’

बौखलाहट में वे सामान्य शिष्टाचार भूल जाते

भूरिया के इस बयान पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। इस बौखलाहट में वे सामान्य शिष्टाचार भूल जाते हैं, प्रधानमंत्री पद की गरिमा भी भूल जाते हैं। मैदान में मुकाबला नहीं करते, उनके मन के भाव शब्दों में प्रकट हो रहे हैं, लेकिन सूर्य पर अगर कोई धूल डालने की कोशिश करेगा तो वह धूल उसी के चेहरे पर आकर गिरेगी।

कांग्रेस विष्कुंभ जैसी हो गई : सीएम

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज दुनिया में विकास व जनकल्याण के प्रतीक है। कांग्रेस विषकुंभ जैसी हो गई है, प्रधानमंत्री नीलकंठ हैं। वह इनके अपशब्दों का विषपान कर लेते हैं, लेकिन देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें: Damoh Hijab Controversy : CM शिवराज ने दमोह हिजाब मामले में जताई नाराजगी, कलेक्टर को पूरे मामले की जांच के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button