ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : ओबीसी के नेता को खून से लिखकर भेजा धमकी भरा पत्र, पुलिस ने जांच शुरू की

ग्वालियर। पिछड़ा वर्ग के नेता यादव महासभा के अध्यक्ष रूपेश यादव को जान से मारने की धमकी से भरा लेटर मिला है। यह लेटर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने खून से लिखकर नेता के ऑफिस पर भेजा गया है। वह जब वह अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्हें यह धमकी भरी यह चिट्ठी मिली। ओबीसी नेता तत्काल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने नेता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ऑफिस के गेट पर मिली चिट्ठी

दफ्तर में मिला पत्र कांग्रेस से जुड़े और पिछड़े वर्ग के आंदोलनों में मुख्य भूमिका निभा रहे नेता रूपेश सिंह यादव ने बीती रात सिरौल थाने पहुंचकर शिकायत की, जब सुबह वो सचिन तेंदुलकर मार्ग पर बने अपने कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जैसे ही अपने ऑफिस का गेट खोला तो उन्हें ऑफिस के गेट पर दो पन्ने का अज्ञात व्यक्ति द्वारा खून से लिखा धमकी भरा लेटर मिला है।

अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खून से लिखा धमकी भरा पत्र।

चिट्ठी में लिखा 5 दिन में ऊपर पहुंचा दूंगा

इस चिट्ठी के पहले पन्ने पर धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है कि तुझे 5 दिन के अंदर ऊपर भेज देंगे। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा है कि SC, ST, OBC का कुछ नहीं कर पाओगे। और फिर स्वर्ण समाज जिंदाबाद, ब्राह्मण-ठाकुर एकता जिंदाबाद जैसे नारे भी लिखे हैं। वहीं दूसरे पन्ने पर लिखा है कि कमीने रूपेश यादव तू हरिजन की बहुत तरफदारी करता है, तेरे चक्कर मे SC, ST, OBC के बहुत चिरकुट ज्यादा उड़ने लगे है।

CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत पर लेटर के जरिए धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस धमकी भरा पत्र देने वाले आरोपी की तलाश के लिए कांग्रेस नेता के ऑफिस और उसके आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे धमकी देने वाले आरोपी की तलाश की जा सके।

दम है तो सामने आए : ओबीसी के नेता

इधर, धमकी भरे पत्र पर ओबीसी नेता रूपेश यादव का कहना है कि मैं उस लेटर भेजने वाले से यह कहना चाहता हूं कि अगर दम है तो सामने आए। उसके बाद देख लेंगे कि किसमें कितना दम हैं।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में महिला की मौत : UP के फिरोजाबाद से अर्जी लगाने पहुंची थी; नाम आने से पहले तोड़ा दम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button