
उज्जैन। आदिवासी भाजपा नेता ने खनिज निरीक्षक और गांव के दबंगों पर उसकी हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है। नेता द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर और एसपी को की गई।
कलेक्टर से की थी अवैध उत्खनन की शिकायत
आगर रोड स्थित चक कमेड निवासी आदिवासी भाजपा नेता दुलीचंद मारू ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बात की। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा एक महीने पहले घटिया तहसील में दबंगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन करने की शिकायत कलेक्टर को की गई थी। इससे नाराज होकर उनके द्वारा मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सुरक्षा की लगाई गुहार
इन्हीं लोगों द्वारा 15 दिन पहले मेरे छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इसकी शिकायत चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई गई है। लेकिन, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इन्होंने खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल पर भी दबंगों से मिली भगत का आरोप लगाते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।
#उज्जैन : अवैध उत्खनन की शिकायत पर आदिवासी भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, गांव के दबंगों पर लगाया आरोप, कलेक्टर और एसपी से की शिकायत, परिवार की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार, देखें #VIDEO @collectorUJN #Ujjain @ujjain_sp #BJP #UjjainPolice #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/5i04DXbfEO
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 15, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, 2 छात्रों को जिला अस्पताल किया रेफर; देखें VIDEO