इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, 2 छात्रों को जिला अस्पताल किया रेफर; देखें VIDEO

उज्जैन। तपोभूमि क्षेत्र स्थित प्रशांति इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र-छात्राओं की शनिवार को अचानक से तबीयत बिगड़ी। सभी को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत के चलते तपोभूमि चौराहा स्थित निजी क्लीनिक पर इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां 2 छात्रों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सभी स्टूडेंट्स खतरे से बाहर

दरअलस, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत प्रशांति इंस्टीट्यूट में प्रदेश भर से आए छात्र-छात्राएं हॉस्टल में रखकर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं सेंटर मैनेजर अभिषेक शर्मा के अनुसार पानी में अशुद्धि के कारण छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल, स्थिति कंट्रोल में है। वहीं तो छात्रों को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इधर, क्लीनिक के डॉ. लाखन सिंह राजपूत के मुताबिक, सभी स्टूडेंट्स की हालत खतरे से बाहर हैं।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन : टावर चौक स्थित एक नमकीन की दुकान में चोरी, हजारों की नकदी और सामान ले भागे चोर; देखें VIDEO  

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button