ताजा खबरराष्ट्रीय

अरुणाचल प्रदेश : तवांग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी, 70 पर्यटकों को बचाया

गुवाहाटीअरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद सेला दर्रे से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों सहित लगभग 70 लोगों को बचाया गया है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सेला दर्रे में फंसे करीब 70 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निकालने के लिए अभियान चलाया। यह घटना तब हुई जब 22-23 फरवरी की रात कुछ वाहन दर्रा क्षेत्र में फंस गए और बीआरओ ने उन्हें बचाने के लिए अपने कर्मियों और उपकरणों का इस्तेमाल किया। प्रवक्ता ने कहा कि टीम लोगों की जान बचाने के लिए रात भर भीषण ठंड (शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे) से जूझती रही और शुक्रवार की सुबह उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने में सफल रही।

आज की अन्य खबरें…

खुद को विंग कमांडर बताकर पालम एयरपोर्ट में घुसा शख्स, गिरफ्तार; आरोपी के पास से मिले कई फर्जी आईडी कार्ड

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से पुलिस ने फर्जी विंग कमांडर को गिरफ्तार किया है। वह फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर एयरफोर्स परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसका नाम विनायक चड्ढा है और वह एयरफोर्स से रिटायर विंग कमांडर है। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उससे पहचान पत्र मांगा। वैध दस्तावेज न दिखाने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और दिल्ली कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने विंग कमांडर का फर्जी आईडी कार्ड बनवाया हुआ था। उसके पास से सशस्त्र बलों के पांच फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। फिलहाल, जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी, राजस्थान में 25 हजार का इनामी आतंकी मेराजुद्दीन गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने एक वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर रोधी कार्यबल की एक टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन (31) को पकड़ा है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम को 10 साल से उसकी तलाश थी और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी है। उन्होंने बताया कि साल 2014 में भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राज्य के सीकर, जोधपुर एवं जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 12 को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के वक्त से फरार था, उस पर 24 जनवरी 2018 को 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सूचना मिली थी कि मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है, वहीं से उसे पकड़ लिया गया और उसे एटीएस टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

फर्रुखाबाद में भीषण अग्निकांड, 45 कल्पवासियों की झोपड़ियां जलकर राख, एक की मौत; 7 झुलसे

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट क्षेत्र में शुक्रवार तड़के आग लगने से 45 कल्पवासियों की झोपड़ियां जलकर राख हो गई! इस हादसे में एक बालक की झुलस कर मौत हो गई, जबकि सात कल्पवासी झुलसकर घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचाल गंगा घाट पर माघ माह पूर्णिमा तक लगे मेले में रामनगरिया गंगा पुल के पास कल्पवासियों की खरफूस की पड़ी झोपड़ियों में आग लग गई, जिसने हवा के चलते विकराल रूप धारण कर लिया।

मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस हादसे में पांचाल घाट वंधा निवासी बालक गोविंद (13) की झुलसने से मौत हो गई। वहीं, लीला देवी (60), कौशल किशोर (75), सत्यवती (80), रामकिशन (80), जयवीर (25), मनीष (25) तथा शिव रतन उम्र (35) को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button