भोपालमध्य प्रदेश

MP में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज, CM शिवराज ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर फहराया तिरंगा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा के साथ जिला कलेक्‍टर अविनाश लवानिया समेत प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने तिरंगा झंडा फहराने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया।

जुमेराती ‘विलीनीकरण आंदोलन’ के संघर्ष का प्रतीक

  • सीएम शिवराज ने कहा कि आज ये ऐतिहासिक अवसर है। जुमेराती पोस्ट ऑफिस ‘विलीनीकरण आंदोलन’ के संघर्ष का प्रतीक है। सीएम ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी 15 अगस्त सन 1947 को मिली, पर तब भोपाल 15 अगस्त को आजाद नहीं हुआ था।
  • भोपाल के नवाब, जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद के निजाम ने अपनी रियासतों को भारत में विलय करने से इनकार कर दिया था। तब जनता ने विलीनीकरण आंदोलन चलाया। मुझे ये कहते हुए गर्व है कि भोपाल की जनता निकल पड़ी थी ना केवल भोपाल, रायसेन में भी आंदोलन चल रहा था।
  • सीएम ने आंदोलन का नारा याद करते हुए कहा तब नारा लगाते थे। ‘इंकलाब जिंदाबाद, तोजी कहे होशंगाबाद’ होशंगाबाद जो अब नर्मदापुरम है वो भारत का अंग था। यहां की जनता कहती थी, यहां हम तोजी नहीं देंगे, हम वहां तोजी देंगे जहां भारत का शासन है।

  • सीएम ने कहा उस आंदोलन की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी। इस जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा झंडा फहराकर जैसे भोपाल की आजादी की घोषणा कर दी हो। इसके नायक थे अक्षय कुमार और रामचरण राय जी, मैं आज उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
  • अनेक क्रांतिकारियों और नागरिकों ने भारत में भोपाल के विलीनीकरण के लिए आंदोलन चलाया। इस आंदोलन में अनेक लोग शहीद हुए और अंतत: 1 जून 1949 को भोपाल का भारत में विलय हो गया।
  • भोपाल के विलीनीकरण से पूर्व ही भोपाल के इस ऐतिहासिक जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर क्रांतिकारियों ने तिरंगा फहराया था। आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि हम सब अपने-अपने घरों और दुकानों पर भी तिरंगा फहराएंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button