गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

VIRAL POST : क्या आप जानते हैं फेसबुक पर पहली प्रोफाइल किसकी बनी थी? Mark Zuckerberg ने अपने अकाउंट के पहले ईमेल आईडी का किया खुलासा

टेक्नोलॉजी डेस्क। हमने फेसबुक पर अकाउंट बनाते समय सबसे पहले कौन सी ईमेल आईडी यूज की थी, क्या हमें याद है! दिमाग पर जोर डालिए..। नहीं याद आ रहा? चलिए छोड़िए फिर.. लेकिन हम आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की अपनी पहली फेसबुक प्रोफाइल बनाते समय आखिर कौन सी ईमेल आईडी इस्तेमाल की थी। थ्रेड्स पर पूछे गए एक सवाल में मार्क ने इसका जवाब शेयर किया। उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थ्रेड्स पर किया पहली ईमेल ID का खुलासा

मार्क जुकरबर्ग ने जब से सोशल मीडिया थ्रेड्स की शुरुआत की है तब से वह सबसे ज्यादा एक्टिव इसी पर नजर आते हैं। वे अक्सर यूजर्स के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देते हैं। ऐसे ही एक यूजर द्वारा की गई मजेदार पोस्ट पर उन्होंने रिप्लाई किया है। उन्होंने रिप्लाई में उस ईमेल आईडी का खुलासा किया, जिसका इस्तेमाल कर मार्क ने अपना पहला फेसबुक प्रोफाइल बनाया था।

एक महिला ने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे लगता है कि पहले फेसबुक ज्वाइन करने के लिए आपके पास .edu ईमेल एड्रेस होना चाहिए था।’ इसी के जवाब में मार्क ने रिप्लाई किया, ’असली लोग यह जानते हैं। फेसबुक ज्वाइन करते समय पहला इस्तेमाल किया गया ईमेल [email protected] था।‘

दरअसल जब फेसबुक की शुरुआत हुई तब मार्क अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। इस्तेमाल किया गया ईमेल यूनिवर्सिटी की सेवाओं के लिए था। मार्क ने साल 2004 में फेसबुक की शुरुआत की थी।

फेसबुक के पहले यूजर नहीं थे मार्क

इंडीविजुअली मार्क जुकरबर्ग ने सबसे पहले फेसबुक ज्वॉइन किया था लेकिन फेसबुक पर बनने वाली पहली प्रोफाइल उनकी नहीं थी। दरअसल उनसे पहले तीन और आईडी बनाई गई थी। लेकिन वह महज टेस्टिंग के लिए थी, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया। मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वहीं कंपनी के को-फाउंडर क्रिस ह्यूजेस और डस्टिन मॉस्कोविट्ज लिस्ट में पांचवे और छठे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष स्टेशन ISS को धरती पर लाएगी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स, NASA के साथ हुआ करार

संबंधित खबरें...

Back to top button