ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लोकरंग में इस बार संत रैदास के जीवन पर होगी नृत्य नाटिका

26 से 30 जनवरी तक रवींद्र भवन में लोकरंग का आयोजन, तीन देशों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

हर साल की तरह इस साल भी लोकरंग का आयोजन 26 जनवरी से रवींद्र भवन में होने जा रहा है। इस बार लोकरंग में मलखंभ, बहरूपिया, नटकला और कठपुतली के प्रदर्शन होंगे। साथ ही मुख्य आयोजन संत रैदास के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका होगी। इसमें अभिनेता गोविंद नामदेव सूत्रधार के रूप में होंगे। इसके अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील और बुल्गारिया के लोक नृत्यों की भी प्रस्तुति होगी। वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अभिनेता रामचंद्र सिंह नृत्य नाटिका में संत रैदास की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

कुल 700 कलाकार मंच पर प्रस्तुति देते नजर आएंगे। इस साल की थीम काशी विश्वनाथ रखी गई है, क्योंकि रैदास खुद काशी के ही थे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीर पराई जाने रे… कार्यक्रम के अंतर्गत गायक स्वाति मिश्रा की प्रस्तुति होगी। इन सभी कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

खानाबदोश जनजातियों शिल्प का प्रदर्शन भी

घुमंतू समुदाय में नट, जोगी, गड़िया, लोहार और रेवड़ी सहित खानाबदोश जनजातियों के पारंपरिक घर व उनके दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली चीजों को दिखाया जाएगा। शिल्प मेले में हथकरघा और हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन करने वाले लगभग 300 स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। 14 राज्यों के कलाकार यहां होंगे, जिसमें यूपी, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा की परफॉर्मेंस होगी।

शिल्प मेला और स्वाद

इस बार पारम्परिक शिल्पियों द्वारा शिल्प मेले में पारम्परिक शिल्पों की बिक्री व प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान हैंडलूम व हस्तशिल्प की खरीदारी भी की जा सकेगी। स्वाद के अंतर्गत 15 जनजातीय और क्षेत्रीय व्यंजनकार भाग लेकर अपने व्यंजनों को प्रस्तुत करेंगे, जिसमें बैगा,कोरकू, निमाड़ी, बघेली, भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, अवधी व्यंजन होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button