
मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते 3-4 दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से हरदा की अजनाल नदी में बाढ़ आ गई है। वहीं, खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर पानी आने से हाईवे को बंद करना पड़ा। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं, रेस्क्यू दल द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
हरदा में स्कूलों की छुट्टी
मंगलवार रात से हरदा में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं, बारिश से जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों को खाली करा कर राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में देर रात अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।
छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद
छिंदवाड़ा में गहरा नाला के पास तेज बहाव की वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद है। छिंदवाड़ा जिले में ही बिछुआ जाने वाले रास्ते में पुल का एक हिस्सा टूट गया है। यहां भी आवागमन बंद हो गया है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : विदिशा में निचले इलाकों में घुसा पानी, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
चंबल-ग्वालियर क्षेत्र की नदियां उफान पर
प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में बारिश हो रही है। चंबल-ग्वालियर क्षेत्र की नदियों में उफान आ रहा है। श्योपुर की पार्वती नदी में बाढ़ के हालात हैं। पुल के ऊपर से पानी जा रहा है, यहां यात्री फंस गए हैं। वहीं, नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर में 1.37 इंच, भोपाल में 1.02 इंच, इंदौर में 0.21 इंच, बैतूल में 5.51 इंच, पचमढ़ी में 4.37 इंच, खंडवा में 2.67 इंच, सिवनी में 2.28 इंच, गुना में 2.24 इंच पानी गिरा।
ये भी पढ़ें- भोपाल-नागपुर का कनेक्शन टूटा, सुखतवा पुल पर डेढ़ फीट पानी; 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट