ताजा खबरराष्ट्रीय

CG NEWS : जांजगीर-चांपा के प्रसिद्ध मनका दाई मंदिर से दान पेटी और सोने-चांदी के जेवर ले गए चोर, CCTV  में कैद हुई वारदात

जाजंगीर-चांपा। जिले के प्रसिद्ध मनका दाईमंदिर में एक बार फिर चोरों ने अपना हाथ साफ किय़ा है। यहां से कुछ बदमाश दान पेटीऔर सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। ये वारदात मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हुई है। चोरी की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को तलाशने में जुट गई है।

दो लाख का सामान ले उड़े चोर

जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम खोखरा में मनकादाई मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। यहां शुक्रवार की रात मंदिर परिसर से दान-पेटी, पूजा के बर्तन, चांदी और सोने के जेवर समेत लगभग दो लाख का सामान चोरी होने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार की रात मंदिर में अज्ञात चोरों ने गर्भगृह में इस वारदात को अंजाम दिया।  इस दौरान चौकीदार सोता रहा। जब सुबह उसकी नींद खुली तो मंदिर का गर्भगृह खुला हुआ मिला और इसकी सूचना पहले मंदिर समिति और बाद में पुलिस को दी गई।

सीसीटीवी में कैद तीन चोरों की तलाश

इस प्रसिद्ध मनका दाई मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, इस कारण यहां चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। इस दौरान गांव वाले चोरी की इस घटना को लेकर नाराज भी दिखे। हालांकि पुलिस ने डॉगस्क्वॉड को भी बुलाया लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका। हालांकि अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते समय कैद हुए तीनों आरोपियों की तलाश उनके हुलिये के आधार पर कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में वीडियो धुंधले होने का कारण पुलिस को आरोपियों की तलाश में ज्यादा मुश्किल आ रही है। गौरतलब है कि एक दशक पहले भी यहां से चांदी का मुकुट और छत्र चोरी हो गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन किया था। ऐसे में उस समय पुलिस को खुद आभूषण खरीदकर मंदिर को देने पड़े थे।

(इनपुट- विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें-Vidhan Sabha Election 2024 : 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान आज, जानें कब खत्म हो रहा कार्यकाल

संबंधित खबरें...

Back to top button