इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : पान मसाला व्यापारी को चोरों ने लगाई चपत, स्कूटी की डिग्गी से ढाई लाख लेकर हुए फरार, CCTV में कैद हुई घटना

इंदौर। शहर के एक पान मसाला व्यापारी को अज्ञात चोरों ने ढाई लाख रुपए की चपत लगाते हुए गाड़ी की डिक्की में रखें रुपए उड़ा दिए। व्यापारी जगदीश ने थाना जूनी इंदौर पहुंचकर गाड़ी की डिग्गी से गायब हुए ढाई लाख रुपए की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

दुकान से घर के लिए निकला था व्यापारी

जूनी इंदौर थाने में पान मसाला व्यापारी जगदीश ने दुकान से निकालकर घर जाते समय रास्ते में रुखकर प्रेम प्रकाश आश्रम में दर्शन करने चले गए। लौटकर देखा तो गाड़ी में रखें ढाई लाख रुपए गायब थे। घबराकर जगदीश ने तुरंत मामले की जानकारी जूनी इंदौर थाने पर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अज्ञात चोर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

जूनी इंदौर थाना के जांच अधिकारी सौरभ कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने डिग्गी से गायब हुए ढाई लाख रुपए को लेकर जूनी इंदौर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अज्ञात चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें-इंदौर : गिफ्ट खरीदने आया युवक, अंगूठियों से भरा बॉक्स लेकर हुआ फरार, CCTV में कैद हुई घटना; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button