मध्य प्रदेश

शिवपुरी में चोरों के हौसले बुलंद, तीन ATM से 42 लाख रुपए ले भागे

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चोरों के एक गिरोह ने तीन एटीएम को गैस कटर से तोड़कर 42 लाख रुपए से अधिक की लूट को अंजाम दिया है। बता दें पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार और शनिवार रात की है। जो शिवपुरी शहर में तीन अलग-अलग एटीएम में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : सेज ग्रुप के 26 ठिकानों पर आईटी की रेड, भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद में करोड़ों की टैक्स चोरी, 1 करोड़ से अधिक नकद मिले

दो ATM को गैस कटर से काटा

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने मशीनों को तोड़ने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया। वहीं CCTV पर काला रंग पोत दिया था। बता दें कि ग्वालियर बायपास पर एसबीआई के एटीएम से करीब 19.26 लाख रुपए चोरी हुए। इसके बाद आधा किलोमीटर दूर एक अन्य एसबीआई के एटीएम से 22.89 लाख रुपए चोरी हुए। पुलिस के अनुसार, चोरों ने एक्सिस बैंक के एटीएम में भी सेंध लगाई। लेकिन नकदी नहीं ले जा सके।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button