ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स समाचार सर्वे… एग्जिट पोल 2024 : MP-CG में BJP को ज्यादा सीटें, कांग्रेस के खाते में जाएंगी इतनी सीटें

1लाख 10 हजार लोगों का किया सर्वे

भोपाल। पीपुल्स समाचार प्रदेश का सबसे विश्वसनीय और पठनीय समाचार पत्र होने के साथ ही बदलते जमाने का अखबार है। पाठकों का भरोसा बनाए रखने के लिए हम अपनी हर जवाबदेही निभाने का प्रयास करते हैं। अंतिम चरण का मतदान समाप्त होते के साथ ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। हम अपने सर्वे को लेकर लगभग 1लाख 10 हजार लोगों के पास मतदान के बाद पहुंचे। तो चलिए देखते हैं पीपुल्स समाचार का एग्जिट पोल 2024.

पीपुल्स समाचार के सर्वे में हमने कुल 15 सवाल रखें। हमने लगभग 1 लाख 10 हजार लोगों से सवाल के जवाब हासिल किए। एमपी और छत्तीसगढ़ के नेटवर्क के जरिए हमने जनता के मानस को टटोला। सर्वे में सबसे रोचक बिंदु ये निकलकर सामने आया है कि एमपी की कुल 29 सीटों में से बीजेपी को 25 से 27 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 4 से 2 सीटें तक मिल सकती हैं। छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में से बीजेपी को 7 से 9 और कांग्रेस को 4 से 2 सीट मिल सकती हैं।

1. प्रधानमंत्री पद का सबसे सशक्त दावेदार……..

2.आपके लिए ज्यादा अहम कौन?

3. क्या आपने धर्म के आधार पर वोट दिया

4. आपके लिए सबसे अहम मुद्दा

5. क्या वोट डालते समय राम मंदिर का मुद्दा दिमाग में था ?

6. आपने किस दल के प्रत्याशी को चुना है?

7. किस दल के घोषणा पत्र ने किया प्रभावित

8. क्या आप सरकार के काम और वादों से संतुष्ट हैं ?

9. क्या सियासी दलों ने सही प्रत्याशियों को उतारा था?

10.  अपने परिवार के साथ क्या राजनीति पर चर्चा करते हैं ?

11. क्या दोस्तों, पड़ोसियों से राजनीति पर विमर्श करते है?


12 . क्या आपसे किसी दल या उमीदवार ने संपर्क किया?


13 . यदि संपर्क किया तो किस तरह ?

14. आपके लिए वोट डालना आसान था या नहीं ?

15. आपने इससे पहले वोट कब डाला ?

ये था पीपुल्स समाचार का सर्वे जिसके लिए हमारी टीम ने दिन –रात मेहनत कर आंकड़ों को इकट्ठा किया, उसका संकलन करने के बाद उसे संपादित कर आंकड़े जुटाए। हमें उम्मीद है कि जब आगामी 4 जून को जनादेश ईवीएम से बाहर आएगा तो ये सटीक आंकड़े एक बार फिर ये साबित करते दिखाई देंगे कि पीपुल्स समाचार अपने पाठकों और दर्शकों को सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी देने के लिए हर संभव कोशिश करने से कभी पीछे नहीं हटता.. फिलहाल पीपुल्स समाचार के इस सर्वे में इतना ही… देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए देखते रहिए पीपुल्स समाचार की वेब साइट www.peoplesupdate.com और जुड़े रहिए हमारे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से….

 

संबंधित खबरें...

Back to top button