
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर को लेकर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्म मेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। मप्र में फिल्म को प्रतिबंधित करने पर विचार किया जाएगा।
पोस्टर नहीं हटाए तो कड़ी कार्रवाई करेंगे : गृह मंत्री
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ काफी आपत्तिजनक है। इसमें हमारी काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। मैं लीना मणिमेकलई से पूछना चाहता हूं कि आखिर हमारे देवी-देवताओं पर ही फिल्म क्यों बनाते हैं। उनमें हिम्मत है किसी दूसरे धर्म के देवताओं पर फिल्म बनाकर दिखाएं। ये आपत्तिजनक है। मैं इस पर एफआईआर कराने के लिए बोलूंगा। मप्र में फिल्म प्रतिबंधित कैसे हो इस पर विचार किया जाएगा। यदि इन्होंने तत्काल पोस्टर नहीं हटाए तो हम आगे कड़ी कार्रवाई करेंगे।
दिल्ली में एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई ने काली फिल्म के पोस्टर के संबंध में IPC की धारा 153A और 295A के तहत मामला दर्ज किया है।
यूपी में भी मामला दर्ज
यूपी पुलिस ने फिल्म ‘काली’ की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की।
पोस्टर देख क्यों भड़के लोग
बता दें डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर में मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा दिखाया गया है, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया।