कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

18+ आयु के लोगों को भी लगेगी प्रिकॉशन डोज, इस दिन से प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होगी उपलब्ध

कोरोना महामारी से जारी लड़ाई के बीच केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। 10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए फ्री बूस्टर डोज जारी रहेगा।

बूस्टर डोज के लिए ये होगी शर्त

जानकारी के मुताबिक, 18+ एज ग्रुप प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। यह बूस्टर डोज 18 साल से ज्यादा उम्र और दूसरे डोज को 9 महीने पूरे करने वाले व्यस्कों के लिए है। हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोविड-19 की बूस्टर डोज लेना अनिवार्य नहीं होगा यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह वैक्सीन की तीसरी डोज लेना चाहते हैं कि नहीं।

 

कितने प्रतिशत लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

देश में अब तक सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है।

ये भी पढ़ें- चौथी लहर की दस्तक: 10 गुना तेजी से फैल रहा XE वैरिएंट, भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज

देश में 6 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन जारी है। 12-14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जा रही है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने पहली डोज ले ली है। Corbevax को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है।

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नए मामले सामने आए, जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,213 मरीज ठीक हुए। जिसके बाद अब मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गई है। भारत में एक्टिव केस की संख्या घटकर 11,492 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें- आखिर जिसका डर था वही हुआ! भारत में Corona के नए वैरिएंट ने दी दस्तक, BA.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक

संबंधित खबरें...

Back to top button