क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

किंग कोहली का कमाल कमबैक, ब्रेडमैन का तोड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे अधिक शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने अपने इस शतक के साथ न केवल महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज की सूची में सचिन को भी पीछे छोड़ दिया। अब वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

तोड़ा सचिन के 6 शतकों का रिकॉर्ड

कोहली का यह 30वां टेस्ट शतक है, उन्होंने शतक के मामले में टेस्ट के सर्वकालिक महान बैटर डॉन ब्रैडमैन (29 शतक) को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए 6 शतकों से आगे निकल गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोहली अब 7 शतक के साथ भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रनों का लक्ष्य

विराट और यशस्वी जायसवाल (161 रन) के शतकों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का विशाल लक्ष्य मिला।

यह शतक विराट के लिए खास है क्योंकि उन्होंने लगभग डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। पिछली बार उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने

इस मुकाबले में 74 रन बनाते ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 3500 रन पूरे कर लिए, जिससे वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

साल 2024 की शुरुआत में विराट के टेस्ट आंकड़े कुछ खास नहीं थे। शुरुआती मैचों में उन्होंने कुछ अर्धशतक जरूर बनाए, लेकिन बड़े स्कोर नहीं कर सके। हालांकि, इस मैच में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया।

विदेशी बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की सूची में विराट अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे केवल जैक हॉब्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- Indore News : कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, गार्ड जिंदा जला, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button